हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 8 अक्तूबर यानी कल इन दोनों राज्यों का चुनावी रिजल्ट हमारे सामने होगा. कल ही पता चल जाएगा कि इन दोनों राज्यों में किन पार्टियों की सरकार बनेगी.
जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण की वोटिंग पूरी हुई थी. बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहली बार चुनाव हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है, इसलिए वोटर्स को चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
वहीं, हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस बार हरियाणा में कांग्रेस ने सीपीएम के साथ मिलकर 90 सीटों पर चुनाव लड़ा है और एक सीट सीपीएम को दी है. वहीं, भाजपा ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा है.
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 8 अक्तूबर यानी कल इन दोनों राज्यों का चुनावी रिजल्ट हमारे सामने होगा. कल ही पता चल जाएगा कि इन दोनों राज्यों में किन पार्टियों की सरकार बनेगी.
Comments (0)