प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बैठक में पहुंचीं, लेकिन बीच में ही बाहर निकल आईं। ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि बैठक में बुलाकर क्षेत्रीय दलों का अपमान किया गया है। गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए कम समय दिया गया। ममता बनर्जी, ‘मुझे सिर्फ पांच मिनट का समय दिया गया। बीच में ही माइक बंद कर दिया गया।’
वहीं, सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया। वित्त मंत्री ने कहा, ‘हर सीएम को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था। ममता बनर्जी का यह दावा दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनका माइक बंद कर दिया गया था। यह सच नहीं है। उन्हें सच बोलना चाहिए, न कि झूठी कहानी गढ़नी चाहिए।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बैठक में पहुंचीं, लेकिन बीच में ही बाहर निकल आईं। ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि बैठक में बुलाकर क्षेत्रीय दलों का अपमान किया गया है। गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए कम समय दिया गया। ममता बनर्जी, ‘मुझे सिर्फ पांच मिनट का समय दिया गया। बीच में ही माइक बंद कर दिया गया।’
Comments (0)