गोरखपुर, महानवमी के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा का निर्वहन करते हुए कन्या पूजन और भंडारा आयोजन किया। नवरात्रि की नवमी तिथि पर हर वर्ष की तरह इस बार भी उन्होंने विधि-विधान से नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उपहार भेंट किए। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
सीएम योगी ने कहा कि नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है और कन्याओं में ही शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा का वास माना जाता है। कन्या पूजन हमें यह स्मरण कराता है कि नारी के प्रति सम्मान और आदर भाव हमारे सनातन धर्म की आत्मा है। पूजन के बाद हजारों श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लोग प्रसाद पाकर धन्य हुए।
Comments (0)