जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लगातार आतंकी हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। आतंकवादियों ने बीते दो दिनों से लगातार सेना के जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की है, जिसका मुंहतोड़ जवाब सुरक्षाबलों ने दिया है। वहीं कल रात से सेना के जवानों और आतंकियों के बीच रात से मुठभेड़ जारी है। सेना ने बुधवार को बताया कि उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक गैर-कमीशन अधिकारी (एनसीओ) घायल हो गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। पिछले कुछ हफ्तों से लगभग हर दिन जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सेना ने एलओसी पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया है।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई
कुपवाड़ा में मंगलवार (23 जुलाई) को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबल आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान उनका सामना आतंकियों से हुआ, जिसके बाद जिले के लोलाब इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।"
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लगातार आतंकी हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। आतंकवादियों ने बीते दो दिनों से लगातार सेना के जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की है, जिसका मुंहतोड़ जवाब सुरक्षाबलों ने दिया है।
Comments (0)