हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। दोनों राज्यों की सभी 90-90 सीटों के रुझान आ चुके हैं।
जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा - लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे-धीमे शेयर किया जा रहा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव की अब तक की बड़ी बातें
हरियाणा में अब तक की मतगणना टी20 मुकाबले जैसी रही है। एक वक्त बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रही कांग्रेस तेजी से पिछड़ गई।
डाक मत पत्रों में कांग्रेस को जबरदस्त वोट मिले, लेकिन जैसे ही ईवीएम खुली भाजपा ने पूरी तरह सीन बदल दिया।
अगले एक घंटे तक यही ट्रेंड रहा, तो भाजपा हरियाणा में इतिहास रच देगी। पार्टी यहां 10 साल से सत्ता में है।
कांग्रेस नेताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर भाजपाइयों का जोश हाई हो गया।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला है। इसका असर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर हो सकता है।
जम्मू-कश्मीर में इंडी गठबंधन को बढ़त
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं।
यदि इस गठबंधन को बहुमत के लिए समर्थन की जरूरत पड़ी, तो पीडीपी पहले ही घोषणा कर चुकी है।
जम्मू में भाजपा का दबदबा रहा। वहीं कश्मीर की कुछ सीटों पर भी भाजपा आगे चल रही है।
यदि कश्मीर की किसी सीट पर भाजपा को जीत मिलती है, तो यह बहुत एतिहासिक होगा।
Comments (0)