देश में लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव होना है। इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। देश के 15 राज्यों में राज्यसभा की कुल 56 सीटें खाली हैं, जिस पर 27 फरवरी को चुनाव होंगे और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इसके एक दिन बाद 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसी दिन शाम 5 बजे के बाद मतगणना होगी और फिर चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
यहां पर सबसे ज्यादा सीटें हैं खाली
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 सीटें खाली हैं।
बिहार-महाराष्ट्र में 6-6
पश्चिम बंगाल-एमपी में 5-5
गुजरात-कर्नाटक में 4-4 सीटें हैं। जहां राज्यसभा चुनाव होने हैं।
राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में 3-3
हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीटों पर मतदान होगा।
Comments (0)