भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने आज यानी की रविवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक के साथ निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला।
मनु ने जीता ओलंपिक पदक
आपको बता दें कि, मनु ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बनीं। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 22 वर्षीय भाकर ने 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। दरअसल, लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। लंदन में विजय कुमार ने पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में रजत जबकि गगन नारंग ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता था। वहीं उन्हें इस जीत पर यूपी क सीएम योगी ने बधाई दी है।
सीएम योगी ने दी मनु भाकर को बधाई...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर निशानेबाज मनु भाकर को रविवार को बधाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए बधाई संदेश में कहा कि, पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मां भारती को गौरवभूषित करने वाली प्रख्यात निशानेबाज मनु भाकर जी को हार्दिक बधाई। उनकी यह जीत असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा है। सीएम ने आगे यह भी कहा है कि, विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे, स्वर्णिम भविष्य की अनंत शुभकामनाएं। जय हिंद।
Comments (0)