चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव कर दिया है। चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीख को 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दी है। वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के इस फैसले पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह चुनाव आयोग का अधिकार है, उन्होंने तारीख आगे बढ़ाई है।
BJP पहले ही हार स्वीकर कर चुकी है
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है। जब हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, मैंने उस समय कहा था कि बीजेपी ने हार स्वीकर कर ली है।
छुट्टियों की वजह से बदली तारीख
प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दरअसल, चुनाव आयोग ने छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव किया है।
CM ने चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद
चुनावों की तारीख बदलने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने चुनाव आयोग को धन्यवाद कहा है। सीएम ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को उनके फैसले के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक ने चुनाव आयोग को एक समस्या के बारे में लिखा कि 29, 30 सितंबर और 1, 2 अक्टूबर को लगातार छुट्टियां हैं। अन्य दलों ने भी चिंता व्यक्त की कि इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।
Comments (0)