यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता मौर्य ने कहा कि, वह ( राहुल गांधी ) अमेरिका में जाकर आरक्षण को खतरे में बताकर देश की छवि को खराब कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव जब सीएम थे, तब क्या उन्हें पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) याद आया ? वह सत्ता के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 10 साल सत्ता चलाई, लेकिन उन्होंने देश को डूबाने के सिवाय कुछ नहीं किया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, जबकि कुछ शक्तियां चाहती हैं कि, भारत की माताएं-बहनें आगे न बढ़ें।
Comments (0)