उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आएंगे. सीएम योगी लखनऊ से 4 बजे दिल्ली जाएंगे. सीएम दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मुलाकत कर सकते है. वहीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले या बाद में प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते है. सीएम योगी की मुलाकत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी हो सकती है. फिलहाल समय तय नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री योगी की यह मुलाकात उत्तर प्रदेश भाजपा में मचे घमासान के अलावा पार्टी में आपसी कलह को लेकर हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आएंगे.
Comments (0)