केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश में खानपान की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ के 'मॉडल' को कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश में भी अपनाए जाने का स्वागत किया।
विपक्षी भी हमारे मॉडल को लागू करें
कौशांबी में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज हवाई अड्डे पर उतरे केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने हिमाचल प्रदेश में भी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने संबंधी सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि, यह अच्छी बात है कि, वे लोग (विपक्षी) भी हमारे मॉडल को लागू करें।
मैं सीएम योगी को धन्यवाद दूंगा
केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आगे कहा कि, अगर विपक्ष को लगता है कि, हमारे निर्णय सही हैं और इसे लागू करना चाहिए तो इसका मैं स्वागत करता हूं। चिराग ने आगे कहा कि, इस निर्णय को कड़ाई से लागू कराने के लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दूंगा क्योंकि यह न केवल गुणवत्ता से जुड़ा है, बल्कि स्वच्छता और लोगों के विश्वास से भी जुड़ा है।
Comments (0)