पश्चिम बंगाल के कोलकाता रेप-मर्डर मामले को हुए 20 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन इस घटना को लेकर लोगों के अंदर पहले जैसा ही आक्रोश है। इस मामले को लेकर हर रोज बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
कई दिनों से प्रदर्शन जारी
वहीं लोगों का मानना है कि, जब तक इस केस की सच्चाई सामने नहीं आ जाती और असली अपराधी को इसको लेकर सजा नहीं मिल जाती तब तक वे ऐसे ही प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस बीच राजनेता, बॉलीवुड सेलिब्रिटी और क्रिकेटरों की तरफ से भी कई प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। इसके साथ ही राजनीति भी जमकर देखने को मिल रही हैं। अब इस मामले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ऐसी सजा दो जिससे रूह...
कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद कहा है कि, इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही इस पर सख्ती से कदम उठाया जाना चाहिए। ताकि कोई इंसान दोबारा ऐसा घिनौना अपराध करने के बारे में ना सोचे। हरभजन ने कहा कि, महिला सुरक्षा देश के लिए और समाज के लिए एक बहुत अहम मुद्दा है, जिस पर संसद सत्र में चर्चा होनी अति आवश्यक है।
महिला सुरक्षा हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण विषय है
हरभजन सिंह ने कहा कि, महिला सुरक्षा हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। इसको लेकर और भी सख्त कानून बनाए जाने चाहिए। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि, मेरा मानना है कि, महिला सुरक्षा पर एक नया कानून लाया जाना चाहिए क्योंकि इस तरह की घटना होती रहेंगी तो हम कैसे बोल पाएंगे कि, भारत मां और बहनों के लिए सुरक्षित है। आप के राज्यसभा सांसद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, जिस डॉक्टर के साथ ये दुखद घटना हुई, वो भी देश की बेटी है, इसलिए इस मामले को पूरी गंभीरता से लेना चाहिए और इस पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
Comments (0)