देश में नवरात्रि का माहौल है, इसी को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप घर से निकल रहे हैं तो सबसे पहले नोएडा पुलिस की एडवाइजरी देख लें। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने यातायात को लेकर निर्देश जारी किए हैं। एडवाइजरी में कहा गया कि नोएडा में रामलीला और रावण दहन आयोजन और कई घाटों पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इससे यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए अक्टूबर 11 को दोपहर 14:00 बजे से अक्टूबर 12 को दशहरा खत्म होने तक कई रूट बंद रहेंगे, और कई डायवर्ट रहेंगे। यहां देखिए किन रास्तों पर यातायात डायवर्जन और बंद किया गया।
कौन से रास्ते किए गए बंद?
सेक्टर 12, 22,56 से स्टेडियम की तरफ स्टेडियम चौक तक गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा।
सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से स्टेडियम की तरफ सेक्टर 12,22, 56 तिराहा तक गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह से बंद किया गया।
सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से स्टेडियम चौक से मोदी मॉल चौक तक गाड़ियां जाने पर पाबंदी।
सेक्टर 31, 25 चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक तक गाड़ियों नहीं चलेंगी।
मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12, 22 चौक होकर एडॉब, रिलाइन्स चौक तक रास्ते बंद रहेंगे।
कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर 24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर 12, 22 चौक तक बंद रहेगा।
सेक्टर 32 की तरफ से एनटीपीसी अंडरपास के आरम्भ से सेक्टर 12.22 चौक तक रास्ते बंद रहेंगे।
सेक्टर 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक रास्ते बंद रहेंगे।
कहां किया गया रूट डायवर्जन
जिन रास्तों पर रूट डायवर्ट किया गया है उसमें रजनीगंधा चौक की तरफ से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की तरफ होकर जाने वाली गाड़ियों को सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31, 25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होकर जा सकते हैं। वहीं, सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से स्टेडियम चौक जाने वाली गाड़ियों को सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर 31, 25 चौक होकर जाना होगा। सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से रजनीगंधा चौक चोक से जाने वाले सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से हरौला-झुंडपुरा चौक होकर जाएंगे।
Comments (0)