BUDGET 2024: INDI गठबंधन ने फैसला आज 25-7-2024 को केंद्रीय बजट में विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ "भेदभाव" को लेकर संसद और बाहर विरोध प्रदर्शन किया। चिव के सी वेणुगोपाल और इससे पहले कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा था कि, इस साल के केंद्रीय बजट ने बजट की अवधारणा को पहले ही नष्ट कर दिया है, उन्होंने अधिकांश राज्यों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया है, इसलिए इंडिया ब्लॉक बैठक की आम भावना यह थी कि, हमें इसका विरोध करना होगा।
विपक्ष ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया
इससे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेता वेणुगोपाल ने कहा था कि, पेश किया गया केंद्रीय बजट बेहद भेदभावपूर्ण और खतरनाक था, जो पूरी तरह से संघवाद और निष्पक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है जिसका केंद्र सरकार को पालन करना चाहिए। इसके विरोध में कांग्रेस के मुख्यमंत्री 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे।
बजट और राजनीति अलग-अलग तो है नहीं
वहीं आज केंद्रीय बजट 2024-25 पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, बजट और राजनीति अलग-अलग तो है नहीं, सब एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। अगर राजनीति नहीं होती तो बिहार और आंध्र प्रदेश को अलग-अलग पैकेज क्यों मिलता? उत्तर प्रदेश ने लगातार भाजपा को इतनी सारी सीटें जीताकर भेजा है। डिंपल ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश को भी केंद्र सरकार से विशेष पैकेज मिलना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस पर बोलना हमारा फर्ज है
इनके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, जब हम (विपक्ष) बजट पर भाषण देंगे तो हमारी जो समीक्षा है हम उसे संसद में मंत्रियों को बताएंगे ताकि वे जवाब दें। उन्होंने आगे कहा कि, कल मैंने पूछा कि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में क्या दिया गया है और क्या नहीं दिया गया है ? क्योंकि इन दोनों ही मंत्रालयों का बजट कम हो चुका है। हमें ऐसा लगा कि, दो राज्यों को प्राथमिकता दी गई है क्योंकि ये दो राज्य उनके गठबंधन के साथी हैं। थरुर ने कहा कि, इस पर बोलना हमारा फर्ज है।
Comments (0)