जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन इलाके में सेना ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया...आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है....उधर, डोडा में भी दो जगह इनकाउंटर चल रहा है...वहीं दो जवान भी घायल हुए हैं
15 जुलाई को शहीद हुए थे 5 जवान
डोडा में ही 15 जुलाई को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी...जिसमें सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे...इसके साथ ही 16 जुलाई को डेसा फोरेस्ट बेल्ट के कलां भाटा में और पंचान भाटा इलाके में फिर फायरिंग हुई थी । इसके बाद ही सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए सेना ने जद्दन बाटा गांव के सरकारी स्कूल में अस्थायी सुरक्षा शिविर बनाया था।
लंबी चलेगी लड़ाई
डोडा और कठुआ पांच महीने से आतंकवाद के एपिसेंटर बने हुए हैं... कठुआ के बदनोटा से डोडा के धारी गोटे और बग्गी तक करीब 250 किमी में आतंकियों के छिपे होने के सबूत मिले हैं...यहां 20 वर्ग किमी का एक बड़ा इलाका है, जहां से आतंकी आसानी से पहाड़ चढ़कर हमला कर रहे हैं, इन्हीं पहाड़ों पर जवानों को तैनात किया है।
Written By-Santosh Sharma
Comments (0)