बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। वोटिंग 2 फेज में होगी। 6 और 11 नवंबर को मतदान और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
'एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे'
मुख्य चुनाव आयुक्त ने ज्ञानेश कुमार ने कहा, "EVM पर सभी उम्मीदारों की रंगीन फोटो लगी रहेगी और उनके नाम बड़े अक्षरों में लिखे होंगे. एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे.
चुनाव से 10 दिन पहले तक जुड़वा सकते हैं नाम
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "वोटिंग से 10 दिन पहले तक नाम जोड़े जा सकते हैं. 30 सितंबर को फाइनल लिस्ट जारी हुई है.
Comments (0)