एमसपी समेत 13 मांगों को लेकर दिल्ली से सटे शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच किसान के प्रमुख संगठनों ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से घोषित तीन नए क्रिमिनल लॉ के खिलाफ किसानों ने दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान किसान मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को किया है। इसके अलावा किसान संगठनों ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान किया है। किसानों ने राजधानी दिल्ली से सटे संघु और शंभु समेत आसपास के बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया है। ट्रैक्टर मार्च के जरिए किसान कृषि नीति और तीन नए क्रिमिनल कानूनों की कॉपी जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।
एमसपी समेत 13 मांगों को लेकर दिल्ली से सटे शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच किसान के प्रमुख संगठनों ने बड़ा फैसला लिया है।
Comments (0)