हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बड़ा बयान आया है. गठबंधन के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पूरे तरीके से तैयार हैं, पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. हम हर सीट पर हर जगह पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, जो भी हमें कमजोर आंकेगा, वो भविष्य में स्वयं पछताएगा.
इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "बातचीत चल रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारा संगठन जमीन पर मजबूत है. हम 1-2 दिन में उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देंगे. लेकिन, हमें उम्मीद है कि गठबंधन को लेकर कोई निष्कर्ष निकलेगा."
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बड़ा बयान आया है. गठबंधन के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पूरे तरीके से तैयार हैं, पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. हम हर सीट पर हर जगह पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, जो भी हमें कमजोर आंकेगा, वो भविष्य में स्वयं पछताएगा.
Comments (0)