भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रांची में आयोजित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की रैली की आलोचना की है। बीजेपी नेता ने कहा कि, इसका आयोजन संविधान बचाने के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार को बचाने के लिए किया गया है। भाजपा नेता पूनावाला ने कहा कि, I.N.D.I.A के पास देश के लिए कोई विजन नहीं है। वहां सिर्फ भ्रम, महत्वाकांक्षा और विभाजन की राजनीति है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, केरल में वामपंथी और कांग्रेस आमने-सामने हैं, बंगाल में ममता बनर्जी ने दूरी बना ली है और पंजाब में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस में गठबंधन नहीं है।
Comments (0)