हाजीपुर पुलिस विभाग ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) की हत्या की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। हमले की साजिश रचते एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हाजीपुर स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से हर महाशिवरात्रि को जुलूस निकलता है। इसी जुलूस के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर हमले की तैयारी की जा रही थी।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हर साल हाजीपुर स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव बारात में शामिल होते हैं। प्रत्येक वर्ष बाबा भोलेनाथ को बैलगाड़ी पर सवार कर नित्यानंद गाड़ीवान बनते हैं। हर बार की तरह इस साल भी शिव बारात में नित्यानंद राय का शामिल होना तय था।
नशे में धुत युवक ने बनाया वीडियो
शिवरात्रि के जुलूस के बीच मंत्री (Nityanand Rai) को गोली मारने की साजिश रचने वाले युवक का नाम माधव है। ये युवक वैशाली जिले के गोरौल का रहने वाला है। वह वीडियो में अपने कुछ साथियों के सामने नशे में धुत्त होकर नित्यानंद राय को मारने की साजिश पर चर्चा करता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक कहता है कि "हम नित्यानंद राय की सुपारी ले लेते हैं। शिवबारात में बैल चलाते रहता है, हाजीपुर में ही 2 गोली मार देना है। 3 साल से शिवरात्रि से पहले मुझे सपना आता है कि मैंने नित्यानंद राय को मार दिया है।"
वैशाली पुलिस ने घटना की दी जानकारी
वैशाली पुलिस ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला है। इस मामले में एक युवक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Nityanand Rai) को संबोधित कर रहा था और उन पर हमले को लेकर भद्दे बयान दे रहा था। सूचना मिलते ही फ़ौरन वैशाली पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। उचित कार्रवाई करते हुए समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
आखिर राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा कि, पीएम मोदी आखिरी शख्स होंगे जिनसे मुझे डर होगा
Comments (0)