पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में रोज नया अपडेट आ रहा है। वहीं इस मामले को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। डॉक्टर्स लगातार पीडिता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों विरोध कर रहे हैं। वहीं शनिवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया हैं।
अधीर रंजन ने ममता सरकार पर लगाया ये आरोप
अधीर रंजन चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि, ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को अधिकारियों द्वारा एक तरह से ‘घर में नजरबंद’ रखा जा रहा है। इसके साथ ही अधीर ने कहा कि, मैंने मृतक डॉक्टर के परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की और उनसे काफी देर तक बात की। पुलिस ने परिवार को घर में नजरबंद कर रखा है। पुलिस अलग-अलग बहाने बनाकर उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। पुलिस ने उनके घर के चारों ओर नाकाबंदी कर दी है, सीआईएसएफ को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पीड़ित परिवार को ऑफर किए गए पैसे
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आगे अपने बयान में ये भी दावा किया है कि, टीएमसी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देशों के तहत पुलिस ने पीड़ित के पिता को पैसे की पेशकश की और बेटी के शव का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया। चौधरी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, राज्य की ममता सरकार के निर्देश का पालन करते हुए कोलकाता पुलिस ने पिता को पैसे की पेशकश करते हुए कहा था कि, उनकी बेटी के शव का बिना किसी देरी के अंतिम संस्कार किया जाए।
Comments (0)