नई दिल्ली स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग दोपहर करीब 1 बजे के आसपास लगी। दमकल विभाग को आग की सूचना दोपहर 1:22 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।
यह अपार्टमेंट बीडी बिशंभर दास मार्ग पर स्थित है, जो संसद भवन से कुछ ही दूरी पर है। इस इमारत में लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद और उनके स्टाफ के सदस्य भी रहते हैं। आग की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया।
दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद
फिलहाल दमकल विभाग की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी और फिर वह ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल तक फैल चुकी थी।
Comments (0)