दिल्ली-एनसीआर में मौसम अब और सर्द होने लगा है। दिन में धूप निकलने के बावजूद स्मॉग के चलते उसका असर खास नजर नहीं आ रहा। रात के समय ठंड में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार रात न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज (रविवार) भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में भी रातें ठंडी होने लगी हैं, और सुबह के समय लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं। रविवार सुबह कई जगहों पर धुंध और हल्का कोहरा छाया रहा।
सर्दी के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी
सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब रही, जहां रविवार सुबह AQI स्तर 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। यहां की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि लोगों को दम घुटने जैसी स्थिति महसूस हो रही है।
आज दिन में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सोमवार से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है, जो मंगलवार तक जारी रहेगी। ऐसे में छठ पूजा के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली में AQI 400 के पार, कई इलाकों में गंभीर स्थिति
राजधानी में लोग अब सर्दी और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं। हवा में ज़हर घुलने से हालात बिगड़ने लगे हैं। रविवार सुबह कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंच गई। प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं।
स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-2 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज-2) लागू कर दिया है।
AQI स्तर (रविवार सुबह 8 बजे तक)
आनंद विहार – 430
वजीरपुर – 403
विवेक विहार – 371
जहांगीरपुरी – 370
चांदनी चौक – 376
रोहिणी – 362
बुराड़ी – 344
नरेला – 338
सोनिया विहार – 330
ओखला – 324
आरके पुरम – 324
लोदी रोड – 290
Comments (0)