आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिली होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद से इस पर हो रहा सियासी घमासान मचा हुआ है। अब इस मामले में राज्य के डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण ने बड़ा फैसला किया है। वह 11 दिन का प्रायश्चित करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। उपवास पर जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा।
हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें प्रभु
पवन कल्याण ने मैसेज में लिखा, "हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें प्रभु। तिरुमाला लड्डू प्रसाद जिसे अत्यंत पवित्र माना जाता है। पिछले शासकों की अनियंत्रित प्रवृत्ति के परिणामस्वरूप अपवित्र हो गया था। पशु चर्बी के अवशेषों से दूषित हो गया था। ऐसे पाप क्रूर मन वाले ही करते हैं। इस पाप को शुरुआत में न पहचान पाना हिंदू जाति पर कलंक के जैसा है। जैसे ही मुझे पता चला कि लड्डू प्रसाद में जानवरों के अवशेष हैं, मेरा मन विचलित हो गया। मैं खुद को दोषी मान रहा हूं। मैं जन कल्याण के लिए लड़ रहा हूं। दुख इस बात का हुआ कि शुरुआत में ऐसी समस्या मेरे ध्यान में नहीं आई।"
सनातन धर्म को मानने वालों से की ये अपील
आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, "सनातन धर्म में आस्था रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कलियुग के देवता बालाजी के साथ हुए इस भयानक अपचार का प्रायश्चित करना चाहिए। इसी भावना के अंतर्गत मैंने प्रायश्चित आरंभ करने का निर्णय लिया है। रविवार (22 सितंबर, 2024 ) की सुबह मैं गुंटूर जिले स्थित नंबूर के श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दीक्षा (उपवास) धारण करूंगा। 11 दिनों तक दीक्षा जारी रखने के बाद, मैं तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करूंगा। 'ईश्वर... मैं आपसे विनती करता हूं कि मुझे पिछली सरकारों की ओर से आपके खिलाफ किए गए पापों के प्रक्षालन करने की शक्ति प्रदान करें।"जनसेना प्रमुख ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं से वे लोग खिलवाड़ करते हैं जो भगवान को नहीं मानते हैं। उन्होंने मैसेज लिखा, "केवल वे ही लोग ऐसे अपराधों में लिप्त होते हैं, जिनका ईश्वर में विश्वास नहीं होता है और पाप कर्म का कोई डर नहीं होता है।
Comments (0)