मानसून के लिहाज से अगले पांच दिन काफी अहम है। मौसम विभाग ने लगभग सभी राज्यों में अच्छीन बारिश का अनुमान जताया है। इससे पिछले कुछ दिनों से उमस का सामना कर रहे दिल्ली् को भी राहत मिलेगी। वहीं, कुछ राज्यों में अत्यंत भारी तो कुछ में भारी बारिश होने की अनुमान है।
बन रही ये मौसम प्रणाली
मौसम विभाग के अनुसार मध्य और निकटवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव में केंद्रित होगा और इसके बाद उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।
इन राज्यों में होगी बारिश
पश्चिम, मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत
मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा में भी अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान मध्यप्रदेश, विदर्भ और झारखंड में भारी बारिश होने का अनुमान है।
उत्तर-पश्चिम भारत
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 21 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और 21 और 22 जुलाई को उत्तराखंड में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
Comments (0)