देश के कई राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी, तो कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने देश के 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। ओडिशा में बन रही मौस प्रणाली का असर कई राज्योंक में देखने को मिलेगा।
पश्चिम, मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों हल्की से मध्यम बारिश और आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। 24 जुलाई तक गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश का अनुमान है। जबकि, 21 जुलाई को छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक, केरल में भारी बारिश होगी। 22 जुलाई तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम और 23 जुलाई तक झारखंड और 24 जुलाई तक बिहार में भारी बारिश होगी।
उत्तर पश्चिम भारत
21 और 22 जुलाई को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। 23 और 24 तारीख को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी होगी। वहीं 23 जुलाई को उत्तराखंड, 22 और 23 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और 22 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।
इधर, 21 से 24 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। 22 से 24 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, 22 और 23 जुलाई को पंजाब में भारी बारिश होगी।
पूर्वोत्तर भारत
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश, तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है, साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। 21 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है।
मध्यप्रदेश में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र शनिवार रात से ओडिशा की तरफ बढ़ने की संभावना है। उसके प्रभाव से रविवार को भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर,शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
Comments (0)