केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली हैं। यह उनका लगातार 7वां बजट होगा। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट को लेकर मिडिल क्लास, किसानों, महिलाओं, कारोबारियों समेत हर वर्ग को कई उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री सुबह 11 बजे संसद के निचले सदन लोकसभा में बजट पेश करेंगी।
2047 तक का रोडमैप दिखाया जाएगा
मोदी सरकार के 11वें बजट में 2047 तक का रोडमैप दिखाया जाएगा। इसके अलावा बजट में मोदी सरकार के पिछले 2 कार्यकालों की झलक भी दिख सकती है। माना जा रहा है कि इस बार बजट में मोदी सरकार इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव कर सकती है। इसके अलावा किसानों से जुड़े बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं।
बजट का लाइव प्रसारण
बजट का लाइव स्ट्रीमिंग आप कई प्लेटफॉर्मों पर देख सकते हैं। इसका लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और संसद टीवी पर होगा। इसके साथ ही दोनों ही सरकारी चैनलों के यूट्यूब चैनलों पर भी बजट का सीधा प्रसारण होगा। पीआईबी आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी बजट का लाइव प्रसारण होगा। इसके अलावा वित्त मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.finmin.nic.in पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा। वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म हो जाने के बाद आप बजट के डॉक्यूमेंट्स गवर्मेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर देख सकते हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ सकते हैं।
Comments (0)