नीट यूजी पेपर लीक मामले में आरोपियों पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है।सीबीआई ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को और गिरफ्तार किया है।अभी तक इस मामले में कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
क्या है नीट पेपर लीक मामला ?
देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का 5 मई को आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।इसके साथ ही पेपर लीक का मामला सामने आया था।इस मामले में पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।इसके बाद जांच का जिम्मा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया गया था। ईओयू ईकाई ने 11 मई को चार परीक्षार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई।
67 उम्मीदवारों ने प्राप्त की रैंक-1
इस बीच चार जून को एनटीए ने यूजी का रिजल्ट भी घोषित कर दिया...यूं तो रिजल्ट 14 जून को जारी होने था, जो 10 दिन पहले ही जारी कर दिया गया...परिणाम में रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने रैंक-1 हासिल की थी...जो कि ऐतिहासिक था..
मामले में गरमाई सियासत
रिजल्ट घोषित होने के बाद देशभर में अभ्यर्थियों ने अनियमितता के आरोप लगाए...जबकि एनटीए ने परिणाम में अनियमितता होने से इनकार किया।धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि इसने सियासी रूप अखित्यार कर लिया...इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया...पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठी....जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए... परीक्षा रद्द कर फिर से कराने की मांग को लेकर दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई... सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा... 13 जून को नीट परीक्षा विवाद को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई... कोर्ट ने दोहराया कि वह नीट- यूजी 2024 की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई जाएगी....
सीबीआई को सौंपी जांच
इसी बीच एनटीए ने आयोजित की जाने वाली सीएसआईआर और एनबीईएमएस द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट पीजी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था...साथ ही एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया गया...और मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई..
सीबीआई ने कसा शिकंजा
सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की और पहली एफआईआर 23 जून को दर्ज की...इसके साथ ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया...अपनी जांच और कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को और गिरफ्तार किया है...इस तरह सीबीआई अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.... मुख्य आरोपी ने झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के ट्रंक से कथित तौर पर पेपर चुराया था...फिलहाल सीबीआई की जांच जारी है।
Comments (0)