केंद्र सरकार ने इस बार बजट में बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश समेत 5 पूर्वी राज्यों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। 'पूर्वोदय प्लान' का मकसद इन राज्यों का सर्वांगीण विकास है। इसके तहत खास तौर पर मानव संसाधन विकास, बुनियादी विकास पर ध्यान दिया जाएगा। खास बात ये है कि ये पांचों ही राज्य सत्ताधारी एनडीए के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। ये पांचों राज्य हैं- बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश। खास बात ये है कि पूर्वोदय का विचार सबसे पहले प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने 9 साल पहले 2015 में सार्वजनिक किया था।
योजना में बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार बिहार और आंध्र प्रदेश सहित 5 राज्यों के सर्वांगीण विकास के लिए 'पूर्वोदय' नाम से एक योजना बनाएगी। उन्होंने कहा, 'देश के पूर्वी भाग के राज्य संसाधनों से भरपूर हैं और उनकी सांस्कृतिक परंपराएं भी बहुत मजबूत हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हम देश के पूर्वी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए 'पूर्वोदय' नाम से एक योजना बनाएंगे, जिसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल होंगे।'
9 साल पहले पीएम मोदी ने सबसे पहले रखा था पूर्वोदय का विचार
पूर्वोदय का विचार सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में पारादीप में इंडियन ऑइल की एक रिफाइनरी का उद्घाटन करने के बाद जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि भारत को अगर विकसित देश बनना है तो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित होना होगा। बजट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूर्वोदय योजना की तारिफ की। उन्होंने कहा कि 'पूर्वोदय' योजना के माध्यम से देश के पूर्वी क्षेत्र के विकास को नई गति और ऊर्जा मिलेगी।
Comments (0)