Union Budget 2024: आज यानी 23 जुलाई मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्ण बजट 2024-25 को पेश किया है। मोदी सरकार 3.0 का ये पहला बजट पेश किया गया है। जबकि, एक अंतरिम बजट 2024 भी रहा है। इस बार पूर्ण बजट भी सीतारमण पेश कर रही हैं। इस तरह से निर्मला सीतारमण की ओर से रिकॉर्ड बनाते हुए 7वीं बार बजट पेश किया जा रहा है। सीतारमण को 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट है। मोदी 3.0 के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बजट में आम से लेकर खास लोगों का भी ध्यान रखा गया है। वहीं सरकार से छूट मिलने का इंतजार करने वाले कुछ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वित्त मंत्री ने सोलर पैनल स्कीम के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक की बिजली फ्री देने की घोषणा की है।
मोदी 3.0 के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बजट में आम से लेकर खास लोगों का भी ध्यान रखा गया है।
Comments (0)