हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत दिख रहा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद कहानी पलट गई. अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के आंकड़े के करीब है. यहां भी बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. शुरुआती रुझानों से स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों ही जगहों पर बीजोपी को तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी पिछले 10 साल से सत्ता में है. उसे तीसरी बार जीत की उम्मीद थी. जबकि जम्मू-कश्मीर में जब 2014 में आखिरी बार चुनाव हुए थे तब भी बीजेपी ने पीडीपी के साथ सरकार बनाई थी. लेकिन ये शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी को दोहरा झटका लगा है.
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. हरियाणा में एक ओर जहां बीजेपी को तीसरी बार सत्ता वापसी की उम्मीद है तो वहीं कांग्रेस को भी वापसी की संभावना दिख रही है.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत दिख रहा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद कहानी पलट गई. अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
Comments (0)