देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने नाराजगी की खबरों के बीच कहा है कि, हरियाणा में पार्टी के चुनाव जीतने की सूरत में सीएम का फैसला हाईकमान करेगा। वहीं, कांग्रेस नेत्री शैलजा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, यह तो पार्टी की प्रक्रिया है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
हाईकमान शैलजा की अनदेखी नहीं करेगा
हरियाणा में पार्टी के सीएम फेस के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा है कि, इसका जवाब हाईकमान को ही देना है और उन्हें ही फैसला करना होगा। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि, विचाराधीन लोगों में कुमारी शैलजा एक होंगी। हाईकमान वरिष्ठता, काम और इन सभी चीजों को देखेगा, इसलिए हाईकमान इसमें शैलजा की अनदेखी नहीं करेगा। इसके साथ ही पार्टी के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर कभी सवाल नहीं उठा, यह एक ऐसी बात है जिसे वे जानते हैं और जिस पर उन्हें पूरा भरोसा है।
शैलजा के बयान पर हुड्डा ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के सीएम उम्मीदवार का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा वाले बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। हुड्डा ने कहा है कि, यह तो कांग्रेस की प्रक्रिया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पहले एक बार नतीजे आ जाए, कांग्रेस की सरकार बने और फिर इसका फैसला हाईकमान करता है।
Comments (0)