हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे झाड़सा चौक पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई। मृतकों में तीन युवतियां और दो युवक शामिल हैं। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कार में 6 लोग सवार थे. कार की स्पीड ज्यादा थी, इसलिए कारअनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Comments (0)