हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिस वक्त भूकंप आया, अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। अचानक धरती हिलने लगी, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, झटके हल्के थे और किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई
जानकारी के अनुसार, भूकंप शुक्रवार रात करीब 1 बजकर 47 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 रही और इसका केंद्र हरियाणा के सोनीपत जिले में था।
झटके महसूस होते ही कई लोग नींद से जागकर बाहर निकले। देर रात होने की वजह से शुरुआत में लोगों को यह समझ नहीं आया कि क्या हुआ। भूकंप के हल्के झटकों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कंपन महसूस हुआ।
Comments (0)