तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। सोमवार को रंगारेड्डी में एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
यह हादसा चेवेल्ला मंडल के खानपुर गेट के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक गलत दिशा से आकर TGRTC की यात्री बस से आमने-सामने टकरा गया। हादसा इतना भयानक था कि कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
राज्य के परिवहन मंत्री ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने, साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
Comments (0)