मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा की ताकत को महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन ने पूरी दुनिया को दिखाया। सीएम योगी ने बताया कि स्वदेशी का महत्त्व गांधीजी के आदर्शों में प्रमुख था, जिसने देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी आज देश की आत्मनिर्भरता का मॉडल बन गया है। उत्तर प्रदेश की ओडीओपी योजना भी इसमें सफल रही है।
स्वदेशी अब केवल खादी तक सीमित नहीं है
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी अब केवल खादी तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत की दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है। उन्होंने 25 से 29 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उल्लेख किया, जहां प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक मंच मिला। सीएम योगी ने प्रदेश के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कारिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल, AK-302 रायफल और हरदोई में बब्ले स्काट पिस्टल निर्माण का भी जिक्र किया।
लाल बहादुर शास्त्री स्वदेशी और स्वावलंबन के सशक्त समर्थक थे
लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वदेशी और स्वावलंबन के सशक्त समर्थक थे। 1965 के युद्ध में उनकी नेतृत्व क्षमता ने देश को मजबूती दी। मुख्यमंत्री ने दीपावली से पहले हर जिले में स्वदेशी मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश में खादी वस्तुओं पर 25% छूट भी शुरू हो गई है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदें ताकि कारीगरों को प्रोत्साहन मिले।
Comments (0)