कांग्रेस नेता सुप्रिया का PM Modi पर तंज- 'मणिपुर के लिए आपके पास सिर्फ 36 सेकेंड थे? जिसमें राजस्थान का जिक्र था'
मणिपुर हिंसा की वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया है। उनकी इस प्रतिक्रिया पर तंज कसते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आपका दर्द या गुस्सा दिखाई नहीं देता है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 20 जुलाई 2023
7691
0
...
इंफाल: मणिपुर हिंसा की वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) ने दुख जताया है। उनकी इस प्रतिक्रिया पर तंज कसते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आपका दर्द या गुस्सा दिखाई नहीं देता है। हम सिर्फ मणिपुर की उन दो नग्न महिलाओं को देख सकते हैं। आप सत्र शुरू होने से पहले 8 मिनट 25 सेकंड बोले? आपके पास मणिपुर के लिए सिर्फ 36 सेकेंड थे? मणिपुर पर बोलने के बजाय आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर ताने देने लगे? 'हर औरत खुद को नंगा महसूस कर रही है' श्रीनेत ने 3 मिनट 56 सेकेंड का वीडियो ट्विटर ( PM Modi) पर शेयर किया है। उसके पोस्ट में वो कहती हैं, "वायरल वीडियो की घटना 77 दिन पुरानी है और आपको वाकई में अब पता चल रहा है इसके बारे में? सच तो ये है कि इस हैवानियत के आप भी उतने ही ज़िम्मेदार हैं जीतने वीडियो में दिखने वाले दरिंदे हैं। आज इस देश की हर औरत नंगा महसूस कर रही है - लगता है कोई शरीर ही नहीं आत्मा को भी नोच रहा हो। धिक्कार है, लानत है आप पर मोदी जी, दुर्भाग्य है आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं।"

मणिपुर घटना पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने अपनी पहली टिप्पणी में कहा, "यह किसी भी समाज के लिए शर्मनाक घटना है..यह किसने किया और कौन जिम्मेदार है, यह एक अलग मुद्दा है, लेकिन इसने हमारे देश को शर्मसार कर दिया है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कानून व्यवस्था सख्त करने की अपील करता हूं। चाहे वह राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या मणिपुर हो...महिला के सम्मान का मुद्दा सभी राजनीति से ऊपर है।"

"इसके लिए आपकी सरकार जिम्मेदार है"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मणिपुर का वीडियो देखकर ( PM Modi) मुझे दुख हुआ है।" इस टिप्पणी पर तंज कसते हुए श्रीनेत ने कहा, "आपने कहा कि वीडियो ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया है, और आपने इसके लिए केवल 36 सेकेंड समर्पित किए? आपने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बारे में भी अपमानजनक बात की। इसके लिए आपकी सरकार जिम्मेदार है। अगर आपने पहले मणिपुर पर बोला होता तो 77 दिन पुराना वीडियो देखकर देश को सुन्न नहीं होना पड़ता।''

"हर महिला को खतरा महसूस हो रहा है"

श्रीनेत ने कहा, "आप कहते हैं कि आपका दिल दर्द ( PM Modi) और गुस्से से भरा हुआ है? आपके पास पुलिस है, आपके पास एजेंसी है। आप मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं? यह शर्मनाक है कि वीडियो वायरल होने के बाद पहली गिरफ्तारी हुई है। सच्चाई यह है कि उस वीडियो को देखकर हर महिला को खतरा महसूस हो रहा है।"

'पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा को नजरअंदाज किया'

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ( PM Modi) ने मणिपुर में जातीय संघर्ष के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। जयराम रमेश ने कहा, ''हालांकि घटना सामने आने के बाद वो सामने आए और वायरल वीडियो पर टिप्पणी की, लेकिन यह मणिपुर राज्य में बर्बर हिंसा की सैकड़ों घटनाओं का केवल एक उदाहरण है।''
ये भी पढ़ें
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, कहा - विदेश जाने का वक्त हैं, मणिपुर जाने का नहीं
...

Politics

See all →
Sanjay Purohit
बिहार में चुनावी बहार
चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दो दशक में पहली बार इतनी कम अवधि तथा दो चरणों में मतदान छह व ग्यारह नवंबर को होगा और मतगणना चौदह नवंबर को होगी। विवादों के केंद्र में रही चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर पर विपक्ष की राजनीति राजग गठबंधन को चुनौती देगी।
48 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
अमित शाह से बार-बार क्यों मिल रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव?
पिछले दो माह में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अमित शाह से पांच मुलाकातों ने सियासी हलचल तेज कर दी है। जानकारों के अनुसार शाह प्रदेश सरकार के कामकाज पर कड़ी नजर रख रहे हैं। मुलाकातों को राजनीतिक मार्गदर्शन और सत्ता में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति से जोड़ा जा रहा है।
137 views • 2025-10-10
Sanjay Purohit
मायावती की शक्ति प्रदर्शन रैली, BSP को कम बैक कराने की रणनीति
BSP सुप्रीमो मायावती 9 अक्टूबर को लखनऊ में एक बड़ी रैली करने जा रही हैं। बहुजन आंदोलन के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि का, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे मायावती की राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन रैली के तौर पर देखा जा रहा है।
182 views • 2025-10-07
Sanjay Purohit
भाजपा में पहली बार महिला अध्यक्ष की ताजपोशी जल्द
भारतीय जनता पार्टी में जल्द ही इतिहास रचने की तैयारी है, क्योंकि पार्टी पहली बार किसी महिला नेता को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बिठाने जा रही है। 2020 से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जेपी नड्डा की मौजूदगी रही है, जिनका कार्यकाल लोकसभा चुनाव 2024 तक बढ़ा दिया गया था।
109 views • 2025-10-04
Sanjay Purohit
कैसे चमकेगी नेता पुत्रों की राजनीति? भाजपा में बड़े पद मिलने पर रोक
भाजपा संगठन ने मध्य प्रदेश में परिवारवाद पर नकेल कसते हुए साफ संकेत दिया कि पार्टी में 'एक परिवार, एक पद' का नियम सख्ती से लागू होगा। इसके तहत नेता पुत्रों से इस्तीफे भी ले लिए गए हैं।
274 views • 2025-09-13
Sanjay Purohit
क्या ट्रैक बदल रही बीजेपी की सियासत
मोदी सरकार ने जीएसटी में सुधार का ऐलान किया है, जिससे कई चीजें सस्ती होंगी। सरकार का यह फैसला आर्थिक सुधार की दिशा में है। माना जा रहा है कि सरकार अब असल मुद्दों पर ध्यान दे रही है। 2024 के चुनाव में उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने के बाद यह बदलाव आया है।
262 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
क्या मोहन भागवत खत्म करवाएगे वसुंधरा का सियासी वनवास?
RSS प्रमुख मोहन भागवत से वसुंधरा राजे की हालिया मुलाकात को उनके 'वनवास' से वापसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मजबूत जनाधार, संघ से सुधरे रिश्ते और महिला नेतृत्व की जरूरत के चलते भाजपा में उनकी भूमिका फिर निर्णायक हो सकती है।
299 views • 2025-09-06
Sanjay Purohit
NDA ने आज बिहार बंद बुलाया, PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ होगा प्रदर्शन
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमा गया है और भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा और भावनात्मक मुद्दा मिल गया है, जिससे विपक्ष, खासकर कांग्रेस और RJD, मुश्किल में आ गए हैं।
289 views • 2025-09-04
Sanjay Purohit
मोहन भागवत और वसुंधरा की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म, 20 मिनट तक चली बातचीत
जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात की। राजे की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
347 views • 2025-09-03
Sanjay Purohit
पप्पू-कन्हैया को तेजस्वी-राहुल के फ्रेम में आने से कौन रोक रहा, इसी गलती से बिहार में फिर डूबेगी कांग्रेस?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम राजनीतिक दल और गठबंधन अपने अपने हिसाब से तैयारियां कर रही हैं। खासकर कांग्रेस पार्टी इस बार के चुनाव में काफी अग्रेसिव है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस के मंचों पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और युवा नेता कन्हैया कुमार को तवज्जो नहीं दी जा रही है।
259 views • 2025-09-03
...