CG NEWS : रायपुर में सड़कों पर पशु आवारा घूमते मिले तो....मालिक पर कार्रवाई


Shivani Hasti
Created AT: 15 अगस्त 2023
5326
0

CG NEWS : अब सड़कों पर मवेशी घूमते पाए गए तो पशु मालिकों पर कार्यवाही होगी। सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने ये निर्देश दिए हैं। सुब्रत साहू ने सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति को रोकने के लिए सभी जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक लेकर इस समस्या की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराने और इस समस्या के निदान पर उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चिित करने कहा है।
चारा-पानी और सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाये।
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में और विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य मुख्य राजमार्ग के पास स्थित कांजी हाउस और गोठान में सड़क पर घूमते हुए आवारा पशुओं और मवेशियों को पकड़कर, कांजी हाऊस अथवा गोठानों में रखा जाये। पशुओं और मवेशियों के चारा-पानी और सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाये। इन कार्याें में आवश्यकतानुसार पशु चिकित्सा विभाग से समन्वय कर जरूरी मदद ली जाए। कांजी हाउस और गोठान में जल निकास की समुचित व्यवस्था की जाए। गोठान परिसर में पशुओं के बैठने के लिए कीचड, आदि से मुक्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए नरेगा या स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध अन्य मदों की राशि का उपयोग किया जा सकता है।पशु अतिचार अधिनियम 1871 के प्रावधान
दिशा निर्देश में यह भी कहा गया है सड़क पर आवारा पशुओं का स्थानीय आकलन, बसाहटवार कराते हुए निकटतम कांजी हाउस, गौशाला या गोठानों में पशुओं को रखने की क्षमता का भी आकलन कर लिया जाये। ऐसे आंकलन के बाद आवश्यकतानुसार नए कांजी हाउस की स्थापना के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाए। यदि कोई पशु बाहर घूमता हुआ पकड़ा जाता है, तो उन पशुओं के मालिक के ऊपर पशु अतिचार अधिनियम 1871 के प्रावधान अनुसार दण्ड अधिरोपित किया जाए।Read More: CG NEWS : IAS जनक प्रसाद पाठक को मिला छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार
ये भी पढ़ें
CG NEWS : IAS जनक प्रसाद पाठक को मिला छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार