भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले किए रद्द, तीनों संभाग भी निरस्त
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 28 दिसंबर 2024
7819
0
...
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई. इसमें पिछली कांग्रेस सरकार से जुड़े फैसलों पर अमल किया गया. दरअसल, पिछली गहलोत सरकार ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले 17 नए जिले और 3 संभाग बनाए थे. इनमें 9 नए जिले खत्म कर दिए गए हैं और तीनों नए संभाग को भी रद्द कर दिए हैं. लिहाजा इन 17 नए जिलों में अब 8 जिले ही रहेंगे. इनमें- बालोतरा, व्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूम्बर शामिल हैं.

ये 3 संभाग खत्म किए गए

- सीकर

- पाली

- बांसवाड़ा

कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला

कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिना परीक्षण कराए नए ज़िले बना दिए थे, जिसकी ज़रूरत नहीं थी और सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ आ रहा था, जिसके लिए भजनलाल सरकार ने नए ज़िलों की ज़रूरत है या नहीं, यह परीक्षण कराने के लिए रिटायर्ड IAS अधिकारी ललित के. पंवार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी, इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ये 9 ज़िले और तीन संभाग समाप्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Rajasthan

See all →
Durgesh Vishwakarma
आज राजस्थान के इन 18 जिलों में होगी बारिश !
राजस्थान में गुरुवार को पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला। जिलों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। वहीं दोपहर बाद जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई।
71 views • 9 hours ago
Ramakant Shukla
अजमेर के एक होटल में लगी भीषण आग, 4 की मौत
राजस्थान के अजमेर शहर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. शहर के डिग्गी बाजार इलाके में स्थित एक होटल में लगी भीषण आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है
80 views • 2025-05-01
Durgesh Vishwakarma
सीएम भजनलाल शर्मा ने पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राजस्थान के नीरज उधवानी को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। आपको बता दें कि, इस दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया।
111 views • 2025-04-24
Ramakant Shukla
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
जयपुर में नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।
89 views • 2025-04-13
Sanjay Purohit
विदेशी लड़कियों का होली पर देसी अंदाज हुआ वायरल
होली का त्यौहार पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है और इसे मनाने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक धार्मिक नगरी पुष्कर पहुंचते हैं। राजस्थान के पुष्कर में होली का जश्न दुनियाभर में मशहूर है।
218 views • 2025-03-15
Ramakant Shukla
राजस्थान में 32 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को एक 5 साल का बच्चा 32 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. घटना दोपहर करीब 1:15 बजे की है, जब प्रहलाद नाम का बच्चा खेत में खेल रहा था. खेलते समय वह एक पत्थर की स्लैब पर बैठा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से बोरवेल में गिर गया. उस वक्त उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ काम में व्यस्त थे.
345 views • 2025-02-24
Ramakant Shukla
मुफ्त बिजली 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट, साथ में फ्री सोलर... राजस्थान बजट में बड़े ऐलान
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर रही है. इस बजट में पेयजल, सोलर, बिजली, रूरल डेवलपमेंट और सड़कों की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है. दीया कुमार ने बजट पढ़ते हुए मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाएंगे. उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान किया है.
448 views • 2025-02-19
payal trivedi
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बनेगी 1500KM लंबी सड़क, राजस्थान-पंजाब में सेना को गाड़ी से गश्त करना आसान होगा
राजस्थान-पंजाब से लगते भारत-पाक बॉर्डर से अब पड़ोसी देश पाकिस्तान पर नजर रखना आसान होगा। गश्त करते जवानों के पैर अब रेत-मिट्‌टी में नहीं धंसेंगे।
443 views • 2025-02-10
Durgesh Vishwakarma
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा - जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही बीजेपी सरकार
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले तथा वरिष्ठ विधायकों के अनुभव का उपयोग करते हुए सदन की स्वस्थ परम्पराएं कायम रखी जाए।
250 views • 2025-01-31
payal trivedi
लिव इन में रहने वाले कपल के लिए Rajasthan HighCourt का बड़ा आदेश, कही ये बड़ी बात
राजस्थान हाई कोर्ट ने लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल के लिए सरकार को एक आदेश दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट की एक पीठ ने राज्य सरकार को लिव-इन रिलेशनशिप को रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च करने का निर्देश दिया है।
270 views • 2025-01-30
...