Videocon के मालिक Venugopal Dhoot पर Sebi की बड़ी कार्रवाई; बैंक, डीमैट और म्यूचुअल फंड अकाउंट होंगे जब्त
बाजार नियामक सेबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 5.16 लाख रुपये का बकाया वसूलने के लिए वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत के बैंक और डीमैट खातों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को जब्त करने का आदेश दिया है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 18 जुलाई 2023
8167
0
...
Business: बाजार नियामक सेबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 5.16 लाख रुपये का बकाया वसूलने के लिए वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत के बैंक और डीमैट खातों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को जब्त करने का आदेश दिया है।

इस कारण सेबी ने लिया फैसला

सेबी का यह फैसला तब आया जब वेणुगोपाल धूत अपने उपर मार्च में लगी जर्माने की रकम भरने में असफल रहे। आपको बता दें कि सेबी ने धूत पर सुप्रीम एनर्जी, क्वालिटी टेक्नो एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और क्रेडेंशियल फाइनेंस लिमिटेड में कुछ लेनदेन के संबंध में खुलासा नहीं कर पाने के कारण जुर्माना लगाया था। सोमवार को एक अटैचमेंट नोटिस में सेबी ने कहा कि 5.16 लाख रुपये के लंबित बकाए में 5 लाख रुपये का शुरुआती जुर्माना, 15,000 रुपये का ब्याज और 1,000 रुपये की वसूली लागत शामिल है।

अब ऐसे बकाया वसूलेगी सेबी

बकाया वसूलने के लिए, सेबी ने सभी बैंकों, डिपॉजिटरी- सीडीएसएल और एनएसडीएल- और म्यूचुअल फंड से कहा कि वे धूत के खातों से किसी भी तरह के डेबिट की अनुमति न दें। हालांकि, क्रेडिट की अनुमति सेबी ने दी है। इसके अलावा, सेबी ने बैंकों को धूत द्वारा रखे गए लॉकर सहित सभी खातों को जब्त करने का निर्देश दिया है। वसूली की कार्यवाही शुरू करते हुए, सेबी ने कहा कि यह मानने के पर्याप्त कारण हैं कि धूत बैंक खातों, म्यूचुअल फंड फोलियो और डिपॉजिटरी के साथ रखे गए डीमैट खातों में प्रतिभूतियों का निपटान कर सकते हैं।

मार्च में लगा था जुर्माना

आपको बता दें कि सेबी ने मार्च में, धूत पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। सेबी को उस वक्त पता चला था कि धूत ने कंपनी द्वारा एसईपीएल को लोन देते समय सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीएल) में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को अपनी रुचि (99.9 प्रतिशत शेयर) का खुलासा नहीं किया था। इसके अलावा, धूत ने सीएफएल और क्यूटीएपीएल का खुलासा भी नहीं किया था।

जांच के बाद सेबी ने दिए ये आदेश

सेबी का यह आदेश मार्च 2018 में मीडिया रिपोर्टों के बाद आईसीआईसीआई बैंक द्वारा कुछ क्रेडिट सुविधाओं के अनुदान के बदले में धूत और आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक चंदा कोचर के बीच कुछ 'क्विड प्रो क्वो' व्यवस्था के संबंध में एक परीक्षा आयोजित करने के बाद आया है।

सेबी क्या लगाना चाहती थी पता

जांच यह पता लगाने के लिए था कि क्या धूत ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों को किए जाने वाले आवश्यक सबमिशन के संबंध में एलओडीआर (लिस्टिंग दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) नियमों और लिस्टिंग समझौते के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
ये भी पढ़ें
CG NEWS : सदन में सरकार को घेरेगी भाजपा, नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने भरी हुंकार, कहा-कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी
...

Business

See all →
Richa Gupta
EPFO Update 2025: अब PF का पूरा पैसा एक बार में निकालना हुआ आसान, जानें नया नियम
दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को अब पीएफ खाते से 100 प्रतिशत ‘eligible balance’ निकालने की अनुमति दे दी है, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का अंश शामिल रहेगा।
52 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
इतिहास के अब तक के सबसे निचले स्तर के करीब पहुच रहा भारतीय रुपया
भारतीय रुपये में कमजोरी का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 88.77 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 5 पैसे की गिरावट के साथ 88.77 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा विशेषज्ञों का कहना है कि रुपया अपने इतिहास के सबसे निचले स्तर के करीब बना हुआ है।
65 views • 2025-10-13
Sanjay Purohit
कल से UPI पेमेंट में होगा बड़ा बदलाव, सिर्फ PIN की नहीं पड़ेगी जरूरत
8 अक्टूबर 2025 से भारत में डिजिटल भुगतान और आसान और सुरक्षित बनने जा रहा है। राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने घोषणा की है कि यूजर्स अब UPI लेन-देन को फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट के जरिए स्वीकृति दे सकेंगे।
167 views • 2025-10-07
Sanjay Purohit
भारत में 5G का क्रेजः स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 87% तक पहुंची
भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट में 5G हैंडसेट की हिस्सेदारी 2025 की पहली छमाही में 87% तक पहुंच गई है, जो देश में नई तकनीक को तेजी से अपनाने की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, इस उल्लेखनीय बढ़त के साथ भारत ग्लोबल रैंकिंग में अब 14वें स्थान पर पहुंच गया है।
57 views • 2025-10-04
Sanjay Purohit
सरकार के खजाने में आई ‘छप्पर फाड़’ दौलत, विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त बढ़त
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 702.97 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी। इसके एक सप्ताह पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.04 अरब डॉलर बढ़कर 698.27 अरब डॉलर रहा।
154 views • 2025-09-23
Sanjay Purohit
AI के दम पर GDP में 2035 तक 600 अरब डॉलर की वृद्धि संभव
तमाम उद्योगों में AI को तेजी से अपनाने से वर्ष 2035 तक भारत के जीडीपी में 500 से 600 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है। नीति आयोग की जारी एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है।
151 views • 2025-09-23
Sanjay Purohit
इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में क्रांति : भारत कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल हब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वाँ जन्मदिन मनाएँगे। 2014 में जब वे पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि अगले 11 वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में इतनी बड़ी छलांग लगाएगा।
197 views • 2025-09-16
Sanjay Purohit
भारत ने नजरअंदाज की अमेरिका की चेतावनी, रूस से जमकर खरीदा कच्चा तेल
अमेरिका की कड़ी चेतावनियों और अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बावजूद भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद में इजाफा किया है। हेलसिंकी स्थित सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2025 में भारत ने रूस से €2.9 बिलियन का कच्चा तेल आयात किया।
83 views • 2025-09-15
Sanjay Purohit
जल्द सुलझ सकता है टैरिफ विवाद, कुछ हफ्तों में आ सकता है फैसला, अमेरिकी राजदूत
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा वैश्विक स्तर पर लगाए गए टैरिफ चाबुक की जद में भारत भी आ गया है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जिससे ट्रेड डील को लेकर बातचीत अटक गई थी लेकिन इसी बीच भारत में अमेरिका के होने वाले नए राजदूत सर्जियो गोर ने बड़ा बयान दिया है।
132 views • 2025-09-15
Sanjay Purohit
सोने की कीमत ने रचा इतिहास, पहली बार 1.10 लाख रुपये का आंकड़ा किया पार
सोने ने पहली बार 1.10 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से यह रुझान फिलहाल जारी रह सकता है।
178 views • 2025-09-09
...