गंगोत्री - यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही सूबे में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है, ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से इन धामों के दर्शन करने के लिए तीर्थ यात्री तो पहुंच ही रहे हैं साथ ही विदेशी यात्री भी चारधाम यात्रा का आनंद लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।विकासनगर के हरबर्टपुर बस अड्डे में बनाए गए यात्री पड़ाव में भी विभिन्न प्रदेशों से आए तीर्थ यात्रियों के आने का दौर शुरू हो चुका है। खास बात यह कि इस बार यूरोपियन देशों के तीर्थ यात्री भी चारधाम यात्रा को पहुंचे है। करीब 25 तीर्थ यात्रियों के इस जत्थे को पंजीकरण आदि की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आगे रवाना किया गया।
कट्टापत्थर में चैकपोस्ट खोली
तो वहीं बस अड्डे पर बनाए गये तीर्थ यात्री पड़ाव पर खुद क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान निगरानी करते और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नजर आए।चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किया गया है जिसमें कि परिवहन विभाग ने अपनी एक चैकपोस्ट को कट्टापत्थर में खोली है,जिन यात्रीयों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन यदि किसी कारणवश छुट गया हो या यात्रीगणों को ग्रिन कार्ड ना मिला हो उन्हें इस चैकपोस्ट से भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
दिक्कत न हो उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि इस बार की चारधाम यात्रा अभूतपूर्व होगी, प्रदेश की धामी सरकार ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं, साथ ही यह यात्रा बेरोकटोक जारी रह सके और तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।