


दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे भारत में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. कई राज्यों में आंधी और बरसात हुई है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज भी अधिकतर मैदानी राज्यों में बरसात हो सकती है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड़ में भी आज बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने देश की राजधानी में धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की उमीद जताई है. राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. राज्य के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी के जिलों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अंबेडकर नगर, अमेठी, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, और गोरखपुर सहित अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी चलने के साथ थोड़ी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.