एमपी के विधायकों को दोगुने गृह और वाहन लोन की मिलेगी सुविधा मिलेगी
मध्यप्रदेश के माननीयों पर फिर सरकारी मेहरबानी होगी। एमपी के विधायकों को दोगुने गृह और वाहन लोन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रस्ताव हो गया है।


Richa Gupta
Created AT: 24 अप्रैल 2025
98
0

मध्यप्रदेश के माननीयों पर फिर सरकारी मेहरबानी होगी। एमपी के विधायकों को दोगुने गृह और वाहन लोन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रस्ताव हो गया है। प्रस्ताव को संसदीय कार्य विभाग ने अनुमोदन के लिए भेज दिया है। केवल 04% पर माननीयों को सुविधा मिलेगी। यह सुविधा 50 लाख के गृह और 30 लाख रुपए तक के वाहन ऋण पर मिलेगी। यह प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।
वित्तीय संकट को देखते हुए बंद कर दिया था
बता दें कि पहले से लागू इस सुविधा को 15 वीं विधानसभा में बंद किया गया था। वित्तीय संकट को देखते हुए सरकार ने सुविधा बंद करने का निर्णय लिया था। विभायकों की मांग पर सरकार फिर मेहरबान हुई है। विधायकों ने घर और गाड़ी के बढ़ती कीमतों का हवाला देकर ऋण सुविधा दोबारा शुरू करने की मांग की थी। विधानसभा सुविधा समिति इसके लिए पहले ही स्वीकृति दे चुकी है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम