सुकमा में 40 लाख रुपये के इनामी 22 माओवादियों ने किया सरेंडर
सुकमा जिले में माओवादी लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रेरित होकर 22 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया। इन सभी पर कुल 40 लाख रुपये का इनाम था।


Ramakant Shukla
Created AT: 18 अप्रैल 2025
116
0

सुकमा जिले में माओवादी लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रेरित होकर 22 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया। इन सभी पर कुल 40 लाख रुपये का इनाम था। इसमें शामिल एक माओवादी दंपती पर 8-8 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। वहीं दो माओवादियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।
40 लाख रुपये के इनामी 22 माओवादियों ने किया सरेंडर
सुकमा में एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ डीआईजी के सामने इन 22 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम