


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जल्द ही बागेश्वर धाम की यात्रा करने वाले हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के लिए भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को पहले बागेश्वर धाम जाएंगे। यहां वह कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद 24 फरवरी को जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। वहीं, बागेश्वर धाम में 22 से 26 फरवरी तक विवाह महोत्सव के दौरान 251 कन्याओं का विवाह होगा। इसी के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को धाम में मौजूद रहेंगी।
कैंसर अस्पताल की पीएम रखेंगे आधारशिला
23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का पीएम नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे। बीते दिनों धीरेंद्र शास्त्री ने बताया था कि कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने बताया था कि पहले चरण में 3 साल में 100 बेड का सुविधायुक्त अस्पताल बनकर तैयार होगा। जानकारी के अनुसार, अस्पताल के उद्घाटन के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया था।
तैयारियां जोरों पर
दो महीने के अंतराल में छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा होगा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए छतरपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसको लेकर कलेक्टर ने मंगलवार शाम एक आदेश भी जारी किया है।