महिला दिवस पर इन 6 महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट छह महिलाओं को सौंपा। इन महिलाओं में चेन्नई की वैशाली रमेशबाबू, दिल्ली की डॉ. अंजली अग्रवाल, नालंदा की अनीता देवी, भुवनेश्वर की एलिना मिश्रा, राजस्थान की अजयता शाह और सागर की शिल्पी सोनी शामिल थीं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 08 मार्च 2025
195
0
...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट छह महिलाओं को सौंपा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इन छहमहिलाओं की सशक्त कहानियों को उजागर करके नारी शक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर किया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी इन महिलाओं का सफर अलग-अलग है। प्रधानमंत्री मोदी की पहल के माध्यम से देश की जनता को इन्हें देखने का अवसर मिला। पीएम मोदी का सोशल मीडिया हैंडल की जिम्मेदारी चेन्नई से वैशाली रमेशबाबू, दिल्ली से डॉ. अंजली अग्रवाल, नालंदा से अनीता देवी, भुवनेश्वर से एलिना मिश्रा, राजस्थान से अजयता शाह और सागर से शिल्पी सोनी के हाथों में थी।


अनीता देवी

अनिता देवी की पहचान 'बिहार की मशरूम लेडी' के रूप में है। उन्होंने साल 2016 में माधोपुर किसान उत्पादक कंपनी की स्थापना की। मशरूम की खेती के माध्यम से, उन्होंने न केवल अपना उत्थान किया है, बल्कि सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं। इससे महिलाओं के वित्तीय स्वतंत्रता और आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी

एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी अत्याधुनिक रिसर्च और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली दो साइंटिस्ट हैं। एलिना मिश्रा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), मुंबई में परमाणु वैज्ञानिक हैं। वहीं, शिल्पी सोनी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में स्पेस साइंटिस्ट हैं।

अजयता शाह

फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ, अजयता शाह ने 35,000 से अधिक डिजिटल रूप से सक्षम महिला उद्यमियों को सशक्त बनाया है। इसके जरिए इन्होंने ग्रामीण उद्यमिता के परिदृश्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया है। अपनी पहल के माध्यम से वह महिलाओं को आत्मनिर्भर व्यवसाय मालिक और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के अंतिम-मील वितरक बनने में मदद करती हैं।

डॉ. अंजली अग्रवाल

डॉ. अंजली अग्रवाल सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक हैं। वह तीन दशकों से अधिक समय से विकलांग लोगों के लिए सुगम्यता की स्थिति में सुधार करने के लिए विशेष रूप से स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों में समावेशी गतिशीलता और बाधा मुक्त बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने की दिशा में समर्पित प्रयास किए हैं।

वैशाली रमेशबाबू

वैशाली रमेशबाबू शतरंज की प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वह छह साल की उम्र से ही चेंस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। वैशाली ने 2023 में शतरंज ग्रैंडमास्टर का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया है। उन्होंने अपनी रणनीतिक प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से वैश्विक मंच पर देश को गौरवान्वित किया है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Sanjay Purohit
इंडियन एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, नया वीडियो जारी कर दुश्मनों को दी चेतावनी
भारतीय वायु सेना ने नया वीडियो जारी करते हुए लड़ाकू विमानों, जैसे राफेल, सुखोई एसयू-30एमकेआई, और तेजस, के साथ-साथ एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत को दर्शाया।
67 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
उनकी सीमा में घुसे बिना पूरा पाकिस्तान हमारी जद में – एयर डिफेंस डीजी ने चेताया
भारत-पाकिस्तान तनाव में सीज़फायर के चलते फिलहाल स्थिति कुछ हद तक संभली है, पर अभी भी यह तनाव खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसी चेतावनी दी है, जिसे सुनकर पाकिस्तान की नींद उड़ जाएगी।
81 views • 18 hours ago
Durgesh Vishwakarma
'खेलो इंडिया बीच गेम्स' से भारतीय खेलों में नया अध्याय जुड़ा - पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि, हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में खेलों में हमेशा एक अनूठी शक्ति रही है जो संस्कृतियों, क्षेत्रों और भाषाओं को जोड़ती है।
64 views • 18 hours ago
Richa Gupta
फिर बढ़ने लगे हैं Covid-19 के मामले, बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान
कोविड-19 महामारी से हम सभी अभी तक पूरी तरह से उभरे नहीं थे कि खबर आ रही है कि कुछ देशों में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।
163 views • 18 hours ago
Richa Gupta
आज से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मंगलवार से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कल जारी बयान में यह जानकारी दी।
70 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
भारत के हाथ लगा चीन की सबसे खतरनाक मिसाइल का DNA, जापान और फ्रांस को क्यों चाहिए PL-15 के टुकड़े
भारतीय वायुसेना के अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने जेएफ-17 फाइटर जेट से चीनी मिसाइल को लॉन्च किया था। लेकिन भारत के बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर यूनिट ने चीनी मिसाइल को हवा में ही बेअसर कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब चीन के विरोधी देशों के हाथ ये मिसाइल लगा है।
79 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने मार गिराए 64 पाकिस्तानी सैनिक
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिससे पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को गंभीर नुकसान हुआ। इस ऑपरेशन में 64 पाकिस्तानी सैनिक और अधिकारी मारे गए, जबकि 90 से अधिक घायल हुए।
76 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी, क्या उन्हें निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा? - अमित मालवीय
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी के बयानों पर कुछ लोगों को हैरानी नहीं हो रही है। उनका कहना है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
75 views • 19 hours ago
Richa Gupta
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने OCI का नया पोर्टल किया लॉन्च
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नई ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) का नया पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल का उद्देश्य ओसीआई कार्ड धारकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और उनके अनुभव को सुधारना है।
132 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट पर सुनवाई शुरू, आज आ सकता है अंतरिम आदेश
सुप्रीम कोर्ट आज वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। आज कोर्ट अंतरिम आदेश सुना सकती है।
145 views • 19 hours ago
...