


साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है। इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने दो बदलाव किए हैं।
प्रोटियाज टीम की कप्तानी दूसरे टेस्ट में वियान मुल्डर करेंगे। अनुभवी स्पिनर केशव महाराज चोटिल होने की वजह से इस मैच में भाग नहीं लेंगे और उनकी जगह वियान मुल्डर को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। यही नहीं दूसरे टेस्ट में टीम की ओर से दो खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। प्रेनेलन सुब्रायन और लेसेगो सेनोकवाने दूसरे टेस्ट में टेस्ट डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
प्रेनेलन सुब्रायन की बात की जाए तो उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैच में 1595 रन बनाए हैं जबकि 27.94 के औसत से 242 विकेट हासिल किए हैं। सेनॉकवाने की बात की जाए तो उन्होंने 51 फर्स्ट क्लास मैच में 2654 रन बनाए हैं जबकि 14 विकेट झटके हैं। अब दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। भले ही दो खिलाड़ी इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीका टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. वो दूसरे टेस्ट को भी जरूर जीतना चाहेगी।