Rajasthan News: राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तेज धमाका! दावा- रेगिस्तान में गिरा एक बड़ा उल्कापिंड
राजस्थान में एक बार फिर उल्कापिंड गिरने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटोज भी शेयर किए जा रहे हैं। इन यूजर्स का कहना है कि यह खगोलीय घटना भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बाड़मेर में रविवार रात की है।


payal trivedi
Created AT: 29 अप्रैल 2024
5030
0

Jaipur: राजस्थान में एक बार फिर उल्कापिंड गिरने (Rajasthan News) का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटोज भी शेयर किए जा रहे हैं। इन यूजर्स का कहना है कि यह खगोलीय घटना भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बाड़मेर में रविवार रात की है। दावा किया जा रहा है कि उल्कापिंड के गिरने से बॉर्डर के एरिया में जोरदार धमाका भी सुनाई दिया। स्थानीय लोगों का कहना है रात करीब 9 बजे बम फटने जैसी आवाज सुनाई दी। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने अब तक उल्कापिंड दिखाई देने या धमाके की पुष्टि नहीं की है।
चौहटन में सुना दी तेज धमाके की आवाज
बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9 बजकर 13 मिनट पर बाड़मेर जिले के अलग-अलग एरिया में उल्कापिंड गिरते हुए देखा गया। जिले के चौहटन, धोरीमन्ना के आसमान में चमकती वस्तु दिखाई दी, जो कि तेजी से जमीन की ओर आ रही थी। इसके कुछ सेकेंड बाद चौहटन में एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।उल्कापिंड दिखाई देने का किया जा रहा दावा
पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 50 किलोमीटर पहले इस कस्बे के लोगों का कहना है कि उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी ने आतिशबाजी की है। इसके बाद पुलिस को तेज धमाके की सूचना दी गई। हालांकि, किसी भी अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। राजस्थान के जालोर, पाली, बालोतरा जिले के कुछ क्षेत्रों में उल्कापिंड दिखाई देने का दावा किया जा रहा है।कहां गिरा है उल्कापिंड?
बॉर्डर के नजदीक रहने वाले एक नागरिक ( Rajasthan News) ने बताया कि एक तारा या उल्का पिंड पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर तेजी से बढ़ता दिखाई दिया। इसके बाद कुछ दिखाई नहीं दिया। उल्कापिंड गिरने की सूचना के बाद बाड़मेर जिले के कई इलाकों में पुलिस व दूसरी एजेंसियों सर्च किया, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला है।3 साल पहले नागौर में हुई थी खगोलीय घटना
इसलिए माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान में गिरा होगा, क्योंकि चौहटन से 50 किमी. दूर ही पाक बॉर्डर है। गौरतलब है कि राजस्थान में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। करीब 3 साल पहले भी नागौर जिले में इस तरह की खगोलीय घटना हुई थी। यहां उल्कापिंड एक खेत में गिरा था और ये पूरा वाक्या सीसीटीवी में भी कैद हो गया था।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम