बेमेतरा जिले के सहसपुर में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, लोगों की मांग पर की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे। गांव के पुराने बरगद के पेड़ के नीचे लगी चौपाल में मुख्यमंत्री ग्रामीणों के बीच खाट पर बैठकर सीधे संवाद में जुटे। ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क जैसे मुद्दों पर अपनी समस्याएं साझा कीं।
Ramakant Shukla
Created AT: 06 मई 2025
291
0
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे। गांव के पुराने बरगद के पेड़ के नीचे लगी चौपाल में मुख्यमंत्री ग्रामीणों के बीच खाट पर बैठकर सीधे संवाद में जुटे। ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क जैसे मुद्दों पर अपनी समस्याएं साझा कीं।
बरगद पेड़ के नीचे लगाई चौपाल
मुख्यमंत्री साय ने सहसपुर के विकास के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं- हायर सेकेंडरी स्कूल भवन की स्वीकृति और 33 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना होगी। इन घोषणाओं से गांव के युवाओं को बेहतर शिक्षा और ग्रामीणों को स्थायी बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने गांव के 13वीं–14वीं शताब्दी के प्राचीन शिव मंदिर और हनुमान मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम