


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा में 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल बनी है। प्रज्ञा ने 500 में 500 अंक हासिल किए हैं। वह सिंगरौली की रहने वाली है। 12वीं में सतना की रहने वाली प्रियल ने सबसे अधिक 500 में से 492 नंबर हासिल किए। भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in क्रैश या धीमी गति से चल सकती है। ऐसे में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। वे एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं, ये वैकल्पिक तरीके छात्रों को बिना किसी परेशानी के तुरंत अपनी मार्कशीट प्राप्त करने में मदद करेंगे।
कहां चेक करें रिजल्ट
नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। छात्र डिजिलॉकर के जरिए भी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई मोबाइल ऐप या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और Know Your Result चुनने के बाद अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट कर रिजल्ट देख सकते हैं।
SMS से कैसे देखें रिजल्ट?
एमपी बोर्ड की वेबसाइट स्लो या डाउन होने पर छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- MPBSE10<स्पेस>रोल नंबर (10वीं के लिए) या MPBSE12<स्पेस>रोल नंबर (12वीं के लिए)। अब इसे 56263 पर भेज दें. कुछ ही देर में आपके नंबर पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा, जिसमें आपके सब्जेक्ट के हिसाब से आपके मार्क्स की जानकारी होगी। यह तरीका बिना इंटरनेट के भी काम करता है।